बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने करियर में फिर से चढ़ाव देखा। उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म 'दिल्लगी' (1999) को फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा व्यक्त की। इसके अलावा भी उन्होंने अपनी कुछ अन्य फिल्मों को सिल्वर स्क्रीम पर देखने की इच्छा जताई। मौजूदा समय में वे अपनी आने वाली फिल्म कंगुवा का प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए बॉबी देओल साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। 

बॉबी देओल की पसंदीदा फिल्म है दिल्लगी

मीडिया चैनल को दिए एक साक्षात्कार में बॉबी देओल ने बताया कि दिल्लगी उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। उन्होंने कहा, कुछ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस में अच्छा नहीं कर पातीं, वह आपके लिए कल्ट फिल्म बन जाती हैं। दर्शक अचानक से उन्हीं फिल्मों को पसंद करने लगते हैं जो बॉक्स ऑफिस में नहीं चल पाती हैं।इसलिए मैं चाहता हूं कि उनमें से कुछ फिल्में फिर से रिलीज हो। 

सनी देओल थे दिल्लगी के निर्देशक

55 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, "दिल्लगी मेरी पसंदीदा फिल्म है। मेरे भाई (सनी देओल) ने इसे निर्देशित किया। इसकी कहानी और संगीत शानदार थी और यह फिल्म निर्देशक के तौर पर उसकी (सनी देओल) पहली फिल्म थी। मुझे वह फिल्म बहुत पसंद है। इस वजह से नहीं कि इसे मेरे भाई ने निर्देशित किया है, बल्कि मुझे यह फिल्म इसके तरीके के कारण से पसंद है। मैं कामना करता हूं कि दर्शक इसे फिर से देखें।" 

फिल्मों को फिर से रिलीज करने की इच्छा जताई

दिल्लगी के अलावा बॉबी देओल ने अपने अन्य फिल्मों को भी सिल्वर स्क्रीन पर देखने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, "अन्य फिल्में भी सदाबहार हैं, क्योंकि लोगों को आज भी सोल्जर, गुप्त, बिच्छू के गाने पसंद आते हैं। 'करीब' भी एक शानदार फिल्म थी, लेकिन बाद में यह एक कल्ट क्लासिक बन गया। लोग आज भी इन फिल्मों के बारे में बात करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इन फिल्मों को फिर से रिलीज करना चाहिए।"

कंगुवा का प्रमोशन कर रहे बॉबी देओल

बता दें कि बॉबी देओल फिलहाल अपनी फिल्म 'कंगुवा' का प्रमोशन कर रहे हैं। यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म है। इसफिल्म में दिशा पटानी भी शामिल हैं और यह 14 नवंबर को रिलीज होगी।