ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे शी जिनपिंग
बीजिंग । चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी नेता शी जिनपिंग अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा करने वाले हैं। चीनी राष्ट्रपति जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। इसकी पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय ने की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और 21 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा करने वाले हैं। मार्च में रूस की आधिकारिक राजकीय यात्रा के बाद यह शी की 2023 की दूसरी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा होगी।
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नलेदी पंडोर ने महीने की शुरुआत में कहा था कि ब्राजील, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख और रूस के शीर्ष राजनयिक 22-24 अगस्त को ब्रिक्स और अफ्रीका विषय पर एकत्रित होने वाले है।