शी चिनफिंग ने बाढ़ के दुष्प्रभावों से शीघ्र निपटने के आदेश दिए
बीजिंग । चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विनाशकारी बाढ़ के दुष्प्रभावों से शीघ्र निपटने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। चीन में बाढ़ के कारण अनेक लोगों की मौत हो गई। बीजिंग और इसके आसपास के इलाकों सहित विभिन्न हिस्सों में फसलों, घरों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है। कम से कम 90 नदियों में जलस्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर बह रहा हैं और 24 नदियां पहले से ही उफान पर हैं। साथ ही देश के उत्तर-पूर्व में बड़े हिस्से में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।इसमें बीजिंग के उत्तर में पड़ने वाला सोंगलियो बेसिन भी शामिल है, जहां लगभग 10 करोड़ लोग रहते हैं।
राष्ट्रपति चिनफिंग की अध्यक्षता में पोलितब्यूरो की बैठक हुई, बैठक में भाग लेने वालों ने संबंधित क्षेत्रों और विभागों को लोगों के जीवन तथा संपत्ति को प्राथमिकता देने और बाढ़ की रोकथाम व राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।