नर्मदा पुल से कूदी महिला, पुलिस और तैराकों ने बचाया
हंडिया । रविवार को सुबह करीब 8 बजे देवास जिले के नेमावर में नर्मदा पुल से एक महिला नर्मदा में कूद गई। जिसे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं नाविकों की मदद से बचा लिया गया। इसके बाद नेमावर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। नर्मदा में महिला के कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है। नेमावर थाना पुलिस ने बताया कि हरदा जिले के ग्राम कमताडा निवासी महिला भागवती बाई (40 वर्ष) पति प्रेमनारायण गुर्जर ने नेमावर में नर्मदा पुल से छलांग लगा दी। इसके बाद वह बहते हुए करीब 500 मीटर दूर तक निकल गई। जिसे स्थानीय नाविकों ने डूबते हुए देखकर उसे पानी से बाहर निकाला। होमगार्ड जवान खेमचंद ने बताया कि महिला पानी में बहकर करीब आधा किलोमीटर दूर बह रही थी, जिसे देखकर नाविक कन्हैलाल केवट ने डोंगे के सहारे उसे गहरे पानी से पकड़ा और उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले और प्रधान आरक्षक कपिल जाट और महिला आरक्षक जयंती बट्टी और आरक्षक खुशबू सिंह पहुंचे। जहां पर पंचनामा बनाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।