पार्सल कार्यालय में विजिलेंस का छापा
बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की तीन सदस्यीय विजिलेंस टीम ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे जोनल स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान महिला सीनियर कमर्शियल क्लर्क के काउंटर की जांच की गई तो उसमें छह हजार रुपये कम थे। यह आकलन रसीद के आधार पर किया गया। इसके बाद टीम ने क्लर्क पर प्रकरण दर्ज किया। मामला सीनियर डीसीएम को भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर महिला पर कार्रवाई होगी।
पार्सल कार्यालय में किसी भी सामान की बुकिंग कराने पर तत्काल शुल्क जमा करना पड़ता है। इसी के आधार पर रसीद कटती है, जिसे रेलवे की भाषा में बिल्टी कहते हैं। काउंटर से चार रसीद कटती है। इसमें मूल प्रति ग्राहक को दी जाती है। दो रिकार्ड के लिए फाइल में नस्ती की जाती है और एक एकाउंट सेक्शन को भेजा जाता है। टीम ने काउंटर में रसीद जांच की। सभी रसीद को मिलाकर जितनी राशि काउंटर में होनी चाहिए थी, उसमें छह हजार रुपये कम थे। जबकि नियमानुसार रसीद की मूल प्रति तभी बुकिंगकर्र्ता को देनी है, जब वह पूरी राशि जमा करें।