भोपाल । राजधानी में मेट्रो परियोजना का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया है। एम्स से सुभाष नगर तक पहली लाइन के लिए 80 फीसदी हिस्से में पिलर खड़े कर उन पर गार्डर लांच किए जा चुके हैं। इसके बावजूद विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक इस प्रोजेक्ट का चार फीसदी काम ही हो पाया है। इस पर करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। हालांकि आगामी दो महीने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अहम होंगे। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 2500 करोड़ रुपये के तीन टेंडर अप्रैल माह में जारी कर दिए जाएंगे।

बता दें कि अभी भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में आठ किलोमीटर, एम्स से सुभाष नगर तक पिलर व रेलवे लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसके बाद सुभाष नगर से करोंद चौराहा तक करीब सात किलोमीटर की अंडर ग्राउंड लाइन डाली जाएगी। वहीं दूसरे चरण में रत्नागिरी चौराहा से भदभदा तक करीब 12 किलोमीटर का रूट बनाने का काम होगा। सरकार ने इस रेल प्रोजेक्ट के तहत दो रूटों पर मेट्रो संचालन वर्ष 2024 में शुरू करने का लक्ष्य रखा है।