रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी में भारी गिरावट
मार्केट कैप में जबरदस्त गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष 10 फर्मों की सूची में पहले स्थान पर बरकरार है। जबकि अदानी समूह की कंपनी अदानी ट्रांसमिशन इस सूची में अंतिम पायदान पर है।
देश की 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में से तीन के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में पिछले सप्ताह 1.22 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे अधिक घटा। यह इस बार फिसड्डी सबित हुई, लेकिन इसके बावजूद भी यह शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर बनी हुई है। आईटी इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस अन्य दो ब्लूचिप्स कंपनियां थीं, जिनकी बाजार पूंजी में गिरावट आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 60,176.75 करोड़ रुपये गिरकर 17,11,468.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। TCS का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गया।