जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा से बिलासपुर मुख्यमार्ग पर चलने वाले वाहनों से डीजल चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से एक कार को भी जब्त किया है जोकि डीजल चोरी के लिए उपयोग में ली जाती थी। छह आरोपियों के पास से 66 हजार 500 रूपये की कीमत का 700 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि रोजाना डीजल चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। ग्राम खिसोरा और बिरगहनी से कोरबा, बिलासपुर मुख्यमार्ग पर रात को चलने वाले वाहनों से डीजल चोरी किया जाता था। जिस पर टीम गठित की गई। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से छह आरोपियों को पकड़ने में बलौदा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि चोरी के डीजल को बाजार में बेचते थे। आरोपियों के पास से चोरी किया डीजल को जो कि 19 डिब्बों में भरा हुआ 700 लीटर डीजल बरामद किया गया है। साथ ही चोरी के लिए उपयोग करने वाले लोहे का रॉड और कार क्रमांक सीजी 04 केएल 2344 स्विफ्ट डिजायर को जब्त किया गया है। सभी आरोपी रात को 12 से 2 बजे के बीच डीजल की चोरी करते थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।