रिपब्लिकन सीनेटर ने मांगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से जुड़े कई दस्तावेज
अमेरिका की रिपब्लिकन सीनेटर ने राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन (एनएआरए) से बाइडन परिवार के भ्रष्टाचार में शामिल होने की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अप्रकाशित रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें, सीनेटर ने ऐसे रिकॉर्ड की मांग की है, जिसमें उप राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर के साथ यूक्रेन से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए उपनाम शब्दों (असली नाम के बदले रखे गए) का इस्तेमाल किया हो।
हाउस ओवरसाइट कमेटी के अध्यक्ष जेम्स कॉमर ने गुरुवार को राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन (एनएआरए) से अनुरोध किया कि वह उसे जांच पैनल होने के नाते उप राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल से संबंधित दस्तावेज और उनके बेटे हंटर के बीच हुई बातों के मेल सौंपे। उन्होंने हंटर के यूक्रेन व्यवसाय के संबंध में राष्ट्रीय अभिलेखागार से बाइडन के ईमेल की भी मांग की। कॉमर ने उन दस्तावेजों की भी मांग की, जिनमें बाइडन ने उपनाम का इस्तेमाल किया था। साथ ही, साल 2015 में यूक्रेन के साथ हुई बातचीत को भी बताने का अनुरोध किया है।