Realme C31 की पहली सेल आज से
Updated on 6 Apr, 2022 01:43 PM IST BY JANGHATNA.COM
Realme C31 आज दोपहर 12 बजे (दोपहर) भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा है। Realme का लेटेस्ट किफायती C-Series स्मार्टफोन 6.5-इंच LCD डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और यह 13-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। Realme C31 स्मार्टफोन Android 11-आधारित Realme R UI पर चलता है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। कंपनी के मुताबिक हैंडसेट को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल चैनलों से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं की कैसे आप इस फोन को सबसे सस्ते में खरीद सकते हैं