पोलैंड स्वतंत्र रूप से यूक्रेनी अनाज पर प्रतिबंध लगाएगा
वारसॉ । पोलैंड यूक्रेन से अनाज के आयात पर प्रतिबंध जारी रखेगा भले ही यूरोपीय संघ अपने प्रतिबंध को 15 सितंबर से आगे न बढ़ाये। प्रधानमंत्री माट्यूज़ मोराविकी के कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। सरकार यूक्रेन से अनाज आयात पर प्रतिबंध को 15 सितंबर 2023 के बाद बढ़ाने के लिए यूरोपीय आयोग से आग्रह करती है अन्यथा पोलैंड स्वतंत्र रूप से राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रतिबंध लगाएगा।
इस तरह का प्रतिबंध गेहूं, मक्का, रेपसीड और सूरजमुखी के बीज के आयात से संबंधित है। मई में यूरोपीय आयोग ने यूक्रेन से पोलैंड और चार अन्य यूरोपीय देशों को अनाज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध 15 सितंबर को समाप्त होने वाले है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पोलिश सरकार ऐसी स्थिति को स्वीकार नहीं करती है जिसमें पोलिश बाजार यूक्रेनी अनाज से अस्थिर हो।