पाकिस्तानी युवक ने की 70 वर्षीया कनाडाई महिला से विवाह
लंदन। प्रेमी के लिए सरहद पार कर भारत आई सीमा और भारत से पाकिस्तान गई अंजू के बाद पाकिस्तान निवासी 35 वर्षीय नईम की 70 वर्षीया कनाडाई महिला के विवाह प्रसंग की खबर है। सूत्रों के अनुसार, नईम और उनकी विवाहिता की उम्र के फासले को लेकर लोग प्रेम के बजाय भिन्न कारण बता रहे हैं। लोग नईम को गोल्ड डिगर कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। अपनी आलोचनाओं के बीच नईम ने मीडिया को बताया कि वे करीब एक दशक पहले फेसबुक पर दोस्त बने थे और वर्ष 2017 में ही शादी करने वाले थे।
हमारे बीच दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। बुजुर्ग महिला नईम से शादी करने के लिए खुद पाकिस्तान आई। नईम का कहना है कि उनकी योजना अपनी पत्नी के साथ कनाडा जाने की है।। उनकी पत्नी स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों के कारण नहीं चाहती कि वो काम करें, इसी वजह से कपल ने पैसा कमाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की योजना बनाई है। नईम ने ये भी कहा कि उन्हें लोग गोल्ड डिगर बोल रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी अमीर परिवार से नहीं हैं बल्कि वो पेंशन पर ही निर्भर हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें पाकिस्तानी पुरुषों ने खुद से दोगुनी उम्र की महिलाओं से शादी की। इस तरह की शादी के पीछे का प्रमुख कारण संबंधित देश की नागरिकता हासिल करना भी माना जाता है।