भिलाई। जिले की नारकोटिक्स सेल ने नेवई थाना क्षेत्र के स्टेशन मरोदा में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से करीब पांच हजार नशीली दवाइयां जब्त की गई हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि स्टेशन मरोदा के रंजना मेडिकल के पीछे रहने वाले आरोपित नारायण साहू उर्फ नाथू (30) को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित अपने घर से नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके पास से नशीली दवाइयां जब्त की। आरोपित के पास से एल्प्रोजलम टैबलेट और स्पास ट्रान्केन प्लस कैप्सूल जब्त किया गया है। बता दें कि जिले की नारकोटिक्स सेल ने मोहन नगर और खुर्सीपार में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद अभी नेवई थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले नारायण साहू उर्फ नाथू को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है।