इंटरनेशनल वॉर गेम में मिग-29 शामिल
काहिरा । भारतीय वायुसेना के 5 मिग-29 लड़ाकू विमान मिस्र में हो रहे इंटरनेशनल वॉर गेम में हिस्सा ले रहे हैं। 21 दिन तक होने वाले तीनों सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास को ब्राइट स्टार नाम दिया गया है। मिग-29 के अलावा भारत के 6 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 150 स्पेशल फोर्सेस के जवानों का ग्रुप मिस्र की राजधानी काहिरा में हो रहे युद्धाभ्यास में शामिल हुआ है। भारत पहली बार इस ट्राइ सर्विस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहा है। मेजबान देश मिस्र और भारत के अलावा इस एक्सरसाइज में अमेरिका, सऊदी, ग्रीस और कतर भी शामिल हैं। वायुसेना ने बताया है कि भारत की तरफ से युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में 2 आईएल-78, 2 सी-130 और 2 सी-17 एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं।