भोपाल । मध्य प्रदेश के कई जिलों में एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां विक्रय मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचना भारी पड़ गया। आबकारी विभाग की जांच के बाद कलेक्टर ने दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दुकानों पर जुर्माना भी लगाया है।
प्रदेश के कई जिलों में अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। वहीं भोपाल में अनियमितता कर रहे शराब दुकान संचालकों के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्ती जारी है। झिरनिया और तारासेवनिया दुकान की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने जब जांच की तो पता चला कि दुकान में विक्रय मूल्य से ज्यादा कीमत पर ग्राहकों को शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग की पड़ताल में मिली जानकारी के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों दुकानों पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों दुकाने अवधेश अटेरिया की है।