छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी बीते सप्ताह भर से अधिक समय से बेमौसम बरसात हुई। आज भी सुबह से तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में छाए काले बादलों की वजह से दिन रात जैसा लगने लगा। तेज हवाओं के साथ जिले में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी हो गया है।जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली की भी आंख मिचौली जारी है। पेंड्रा गौरेला मरवाही सहित अमरकंटक में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है। बेमौसम बारिश के चलते शहरी इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि पिछले 10 दिनों से इलाके में हर रोज दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। कल शनिवार दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश रात भर रुक रुक कर जारी रही। वहीं, इस बेमौसम बारिश से तापमान में जरूर गिरावट दर्ज की गई है ।