ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी से पूछे 3 सवाल
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने सोमवार को एक ट्वीट थ्रेड में राहुल गांधी को जवाब दिया है और उनसे तीन सवाल पूछे हैं। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय। मेरे तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
पहला सवाल- पिछड़े वर्ग को लेकर पूछा और कहा कि आप अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे। देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार।
दूसरा सवाल - कोर्ट को लेकर सवाल पूछा और कहा कि जिस अदालत पर कांग्रेस ने हमेशा ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ के लिए उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?
तीसरा सवाल- कानून-व्यवस्था को लेकर पूछा और कहा कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है।