जो बाइडन की भारत आने के लिए बेकरारी बढ़ी, जिनपिंग की हरकत ने किया निराश
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बेकरार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह भारत की यात्रा करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें निराशा है कि उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सात सितंबर को भारत जाएंगे और आठ सितंबर को वह इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से इतर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में 9-10 सितंबर को इस प्रभावशाली समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसमें बाइडन सहित दो दर्जन से अधिक दुनिया के बड़े राजनेता हिस्सा लेने वाले हैं। यात्रा से पहले पत्रकारों को बाइडन ने बताया कि वह भारत और वियतनाम की अपनी यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के सम्मेलन में शामिल न होने पर निराशा जताते हुए कहा, मैं उनसे मिलूंगा।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जिनपिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा था कि भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति चिनफिंग की भागीदारी पर चीन की लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है। परदेशी ने जिनपिंग के सम्मेलन में शामिल न होने और अपने स्थान पर प्रधानमंत्री ली कियांग को भेजने के के सवाल के जवाब में कहा था कि हमने अखबारों में प्रकाशित कुछ खबरें देखी हैं। लेकिन, हम लिखित पुष्टि पर विश्वास करते हैं और हमें अभी कोई लिखित पुष्टि नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के जकार्ता में पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने के बाद भारत की यात्रा करने की संभावना है। इससे पहले, 2021 में कोविड-19 की रोकथाम के लिए चीन द्वारा लागू प्रतिबंधों के कारण जिनफिंग ने इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। परदेशी ने कहा था कि जी20 जैसे शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की भागीदारी के बारे में आमतौर पर एक राजनयिक नोट के माध्यम से सूचित किया जाता है। उन्होंने शी की भागीदारी पर कहा था कि मुझे लगता है कि इस संबंध में पुष्टि का इंतजार है, हमें अधिकांश देशों से पुष्टियां मिल गई हैं।
बैठक में बाइडन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने पहले ही शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। ब्राजील एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा।