इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में फलस्तीनी किशोर को गोली मारी
यरूशलम । इजराइल के सुरक्षाबलों ने दक्षिणी वेस्ट बैंक में एक फलस्तीनी किशोर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह वेस्ट बैंक में करीब दो दशक में इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में हिंसा की ताजा घटना है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतक की पहचान 16 वर्षीय मिलाद अल-राई के रूप में की है और कहा कि उसकी पीठ में गोलियां मारी गईं। मिलाद अल-राई की मौत से इस साल वेस्ट बैंक में अब तक इजराइल की गोलीबारी में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। मृतकों में 18 वर्ष तक की आयु के 30 किशोर शामिल हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी वेस्ट बैंक में अल-आरुब शरणार्थी शिविर के बाहर फलस्तीनियों के एक समूह पर आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलाईं। उसने बताया कि फलस्तीनियों ने सैनिकों पर विस्फोटकों से हमला किया था। इजराइली सेना के मुताबिक, उसे एक फलस्तीनी को गोली मारे जाने की जानकारी है। उसने कहा कि इजराइली सैनिक भी हताहत हुए हैं। वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की छापेमारी तेज होने के बाद से इजराइलियों के खिलाफ फलस्तीनियों के हमले बढ़ गए हैं। इस साल इजराइल के खिलाफ फलस्तीन के हमलों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।