1 अप्रैल से इन खातों पर कैश में ब्याज मिलना हो जायगा बंद
डाक विभाग ने एक परिपत्र में कहा कि डाकघर 1 अप्रैल 2022 से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना और टर्म डिपॉज़िट खातों पर नकद में ब्याज देना बंद कर देंगे। ब्याज केवल खाताधारक के डाकघर बचत खाते या बैंक खाते में ही जमा किया जाएगा। अगर किसी कारण से खाताधारक अपने बचत खाते को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना और टर्म डिपॉज़िट खातों के साथ जोड़ नहीं पा रहे हैं तो बकाया ब्याज का भुगतान केवल डाकघर बचत खाते में जमा या चेक द्वारा किया जाएगा।