नौकरानी से रेप व धमकाने के आरोप में पांच पर मुकदमा
फैजाबाद। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) अमित कुमार पाण्डेय के आदेश पर दलित नौकरानी से हुये रेप के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूराकलन्दर थाना में पांच आरोपियों सोमेश कुमार, दुर्गेश कुमार, जगदीश व उमेश कुमार व गायत्री के विरूद्ध दर्ज मुकदमें की विवेचना शुरू हो गयी है। घटना पूराकलन्दर थानान्तर्गत रानी बाजार गांव की है। इसके पहले पीड़ित दलित महिला के पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने विपक्षियों के खिलाफ सम्बन्धित अदालत में मुकदमा दर्ज करने की अर्जी प्रस्तुत की थी। अधिवक्ता के मुताबिक पूराकलन्दर थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वांल दलित महिला सोमेश कुमार के यहां घरेलू काम करती थी। इस दौरान वह नौकरानी के प्रति बदनीयत होकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करता रहता था।
20 अगस्त 2021 का दो बजे दिन में पीड़ित महिला प्रतिदिन की भांति घरेलू काम करने गयी थी। उसी समय सोमेश नशे की हालत में घर के पीछे वाले दरवाजे को अन्दर से बन्द कर दिया और जबरन दुराचार किया। इसके बाद उसने नौकरानी को चेतावनी दिया कि अगर किसी से इसकी शिकायत किया तो उसे नौकरी से निकाल देंगे और जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत जब उसने सोमेश के माता-पिता तथा जगदीश व अन्य विपक्षियों से की तो उन लोगों ने सोमेश को डांटने अथवा उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही करने के बजाय उस पर लांछन लगाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये मारपीट कर भगा दिया। इसके अलावा घटना की कहीं पुलिस में शिकायत करने पर उसे व उसके परिवार सहित जान से मरवा देने की धमकी भी दी। 22 अगस्त 2021 को पीड़ित महिला ने विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी थाना पूराकलन्दर में दिया। वहां कार्यवाही न होने पर पीड़ित महिला ने अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह के जरिये सम्बन्धित न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।