महाराजपुर हाईवे पर सेल टैक्स टीम की लापरवाही से ट्रक ने ली छात्र की जान..
कानपुर | कानपुर में महाराजपुर हाईवे पर सेल टैक्स अधिकारियों की लापरवाही ने एक छात्र की जान ले ली। कानपुर बॉर्डर स्थित पुरवामीर के पास सेल टैक्स की टीम ने फतेहपुर जा रहे ट्रक को बीच सड़क रोकने का प्रयास किया। बचने के लिये ट्रक चालक ने गाड़ी भगा दी। जिसपर ट्रक आगे जा रहे बाइक सवार युवकों को कुचलते हुये भाग निकला। बाइक चला रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, साथी गंभीर घायल है।घटना के बाद सेल टैक्स के अधिकारी मौके से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे महाराजपुर के पुरवामीर बॉर्डर स्थित एमजीए कॉलेज के पास सेल टैक्स की टीम लाठी डंडे लेकर बीच सड़क फतेहपुर की तरफ जा रहे वाहनों को जबरन रोक रही थी।
तभी एक ट्रक आता दिखा और टीम ने रुकने का इशारा किया।ट्रक चालक ने बचने के लिये गाड़ी दौड़ा दी। ट्रक चालक ने आगे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। नौबस्ता निवासी बाइक चालक निखिल शुक्ला (20) ट्रक के नीचे आ गया। जिससे निखिल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उसका साथी आदित्य शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक निखिल एसजे कॉलेज रमईपुर बिधनू में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने घायल साथी को सीएचसी सरसौल में भर्ती कराया। पुरवामीर चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने बताया कि सेल टैक्स टीम की लापरवाही से हादसा हुआ है। जांच की जा रही है।