वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ पेड़-पौधे लगाने से बुरी उर्जा पैदा होती है। कुछ पेड़ ऐसे होते हैं जिन्हें घर में लगाना अशुभ माना जाता है। घर में कुछ पेड़-पौधे लगाने से गरीबी और परेशानी आती है।

साथ ही कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

शास्त्र के मुताबिक, घर में कांटेदार पेड़ लगाने से रिश्तों में लगाव कम हो जाता है। इसलिए गुलाब, कैक्टस, बबूल जैसे पौधे नहीं लगाने चाहिए। यदि घर में कोई पेड़ सूखा है तो आपकी किस्मत अचानक बदल सकती है। इसलिए ऐसे पेड़ों को घर से हटा दें।

मेहंदी के पेड़ के ढेरों फायदे हैं. पर वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़ों को लगाना अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में बोनसाई का पेड़ रखने से कार्यों में बाधाएं आती हैं और कामयाबी के रास्ते बंद हो जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक, इमली का पेड़ बुरी ऊर्जा पैदा करता है। ऐसे में गलती से भी घर में इमली का पेड़ न लगाएं। तो वहीं इसके विपरीत आप घर में मनी प्लांट का पौधा लगा सकते हैं। शास्त्र की माने तो मोरपंखी पौधे को घर में लगाने से खुशहाली बनी रहती है।