प्रयागराज | में आज भी होली की खुमारी में लोग डूबे हैं। परंपरा के तहत यहां दूसरे दिन भी होली खेली जाती है। आज कपड़ा फाड़ होली भी है। डीजे पर बजते गीतों पर क्‍या युवा, क्‍या बच्‍चे और क्‍या बुजुर्ग और महिलाएं सभी होली की हुड़दंग में मशगूल हैं। प्रेम व सौहार्द के पर्व होली पर हर कोई आनंदित है। हर ओर रंग चल रहा है, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले लग शिकवे-शिकायत दूर कर रहे हैं।

शनिवार की सुबह से ही रंग खेलने का दौर शुरू हो गया। चौराहों व गली-मोहल्लों में होलियारों की भीड़ जुटी है। शहर में सबसे ज्यादा रौनक लोकनाथ चौराहा पर है। यहां कपड़ा फाड़ होली खेलने के लिए हजारों युवाओं की भीड़ जुट गई है।

फिल्मी गानों पर थिरकते हुए एक-दूसरे का कपड़ा फाड़कर उसे बिजली के तार पर लटका रहे हैं। होलियारों पर टेसू के फूल व अबीर-गुलाल भी उड़ाया जा रहा है। गुलाल व रंगों को फव्वारा के जरिए डाल रहे हैं। होली पर्व पर चहुंओर रंगों की बारिश हो रही है। कोरोना संक्रमण के भय पर होली का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। लोकनाथ चौराहा, जानसेनगंज, कटरा, दारागंज, अलोपीबाग, झूंसी, नैनी, फाफामऊ, राजरूपपुर सहित हर मोहल्ला के चौराहा पर युवाओं की भीड़ जुटी है। जगह-जगह युवाओं की टोली डांस कर रही है। घरों की छतों से उनके ऊपर रंगों की बारिश हो रही है।