₹144 करोड़ का IPO: 20 मई को खुलेगा, क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम

Borana Weaves IPO: गुजरात के सूरत में सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स लिमिटेड का आईपीओ जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है. ये 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें 22 मई तक बोलियां लगाई जा सकेंगी. ये इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 144.89 करोड़ रुपये का है. इसमें 67,08,000 फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं, इश्यू में कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 205 से 216 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली?
बोराना वीव्स IPO में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं. इसमें न्यूनतम लॉट साइज 69 शेयरों का है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा.
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार बोराना वीव्स IPO का GMP अभी 0 है. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में किसी तरह की हलचल नहीं है, ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 216 रुपये के आस-पास ही लिस्ट होने की उम्मीद है. इसमें किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं मिल रहा है.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
कब होगी लिस्टिंग?
एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ आवंटन 19 मई को होगा, वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 23 मई को होगा. रिफंड 26 मई को शुरू होंगे और उसी दिन डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट होंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 27 मई को होने की संभावना है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी सूरत में ग्रे फैब्रिक और पॉलिस्टर टेक्सचर्ड यार्न (PTY यार्न) बनाती है, जो फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में उपयोग होता है. बोराना वीव्स के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जिनमें 15 टेक्सचराइजिंग मशीनें, 6 वार्पिंग मशीनें, 700 वॉटर जेट लूम्स और 10 फोल्डिंग मशीनें हैं.
कैसा है वित्तीय ग्राफ?
पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने शानदार वृद्धि दर्ज की है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 199.10 करोड़ रुपये रहा, जो 2023 में 135.40 करोड़ और 2022 में 42.30 करोड़ रुपये था.