भाजपा सांसद ने बेटी को टिकट नहीं देने के पार्टी के फैसले का किया स्वागत
अहमदाबाद | गुजरात चुनाव में भाजपा ने मौजूदा सांसदों और विधायकों के परिजनों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है| इस फैसले के भरुच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने स्वागत किया है और कहा कि पार्टी जिसे भी उनके क्षेत्र में उम्मीदवार बनाएगी, उसे जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे| मनसुख वसावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भाजपा के इस फैसले की जानकारी दी| अपनी पोस्ट में मनसुख वसावा ने लिखा ‘भाजपा ने मौजूदा सांसद और विधायकों के परिवार के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं देने का फैसला किया है| भाजपा के इस फैसले का मैं स्वागत करते हूं और जो भी उम्मीदवार आएगा उसे जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे|’ मनसुख वसावा ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक भाजपा के 111 विधायकों और 26 सांसदों के परिजनों को टिकट नहीं मिलेगा| राज्यसभा में गुजरात से भाजपा के 8 सांसद हैं और इसमें 7 गुजराती सांसदों के परिजनों को पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाएगी| दरअसल मनसुख वसावा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने बेटी के लिए टिकट मांगा था| लेकिन पार्टी ने किसी भी मौजूदा सांसद या विधायकों के परिजनों को टिकट नहीं देने का निर्णय किया है| मनसुख वसावा ने पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है|