घटस्थापना मुहूर्त नवरात्रि के दौरान अधिक लोकप्रिय है और माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान भी इसकी आवश्यकता होती है.

घटस्थापना नवरात्रि के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है. यह नौ दिनों की दुर्गा पूजा की शुरुआत का प्रतीक है. हमारे शास्त्रों में नवरात्रि की शुरुआत में एक निश्चित अवधि के दौरान घटस्थापना करने के लिए अच्छी तरह से नियम और दिशानिर्देश दिए गए हैं. घटस्थापना देवी शक्ति का आह्वान है और इसे शुभ समय पर करने से सौभाग्य एवं सुख की प्राप्ति होती है.
घटस्थापना करने के लिए सबसे शुभ या शुभ समय दिन का पहला एक तिहाई भाग होता है, जब प्रतिपदा चलित होती है, यदि किन्हीं कारणों से यह समय उपलब्ध नहीं हो पाता है तो अभिजीत मुहूर्त के दौरान घटस्थापना की जा सकती है. घटस्थापना मुहूर्त के दौरान नक्षत्र , योग का उपयोग भी शुभता को ध्यान में रखते हुए किया जाता है और सबसे महत्वपूर्ण कारक यह है कि घटस्थापना को दोपहर से पहले किया जाए. घटस्थापना को कलश स्थापना या कलश स्थापना के नाम से भी जाना जाता है.
*शनि त्रयोदशी पर शिंगणापुर में शनि दोष निवारण पूजा दूर करेगी शनि से उत्पन्न सभी दोष

 घट स्थापन मुहूर्त
गुप्त नवरात्रि के दिन घट स्थापना का समय 2 फरवरी को प्रात:काल 07:09 से 08:31 के करना अत्यंत शुभ रहेगा.
माघ घटस्थापना बुधवार, फरवरी 2, 2022 को
घटस्थापना मुहूर्त - 07:09 से 08:31
अवधि - 01 घण्टा 22 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - 01 फरवरी 2022 को 11:15
प्रतिपदा तिथि समाप्त -02 फरवरी 2022 को 08:31

 गुप्त नवरात्रि पूजा विधि
गुप्त नवरात्रि में भगवान दुर्गा की पूजा करने का उल्लेख मिलता है. ये नवरात्र आम लोगों के लिए नहीं हैं, ये मुख्य रूप से साधना और तंत्र के क्षेत्र से जुड़े लोगों से संबंधित हैं. इन दिनों भी देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. जैसे नवरात्रि में देवी दुर्गा के नव रूपों की पूजा की जाती है, वैसे ही गुप्त नवरात्रि में देवी के महाविद्यारूपों की पूजा की जाती है.

 गुप्त नवरात्रि में शुभ मुहूर्त में देवी शक्ति के सामने कलश रखा जाता है, जिसमें जौ उगाने के लिए रखा जाता है.
एक तरफ जल के साथ कलश रखा जाता है.
कलश के ऊपर एक कच्चा नारियल रखा जाता है.
कलश स्थापना के बाद, देवी भगवती के सामने एक अखंड ज्योत प्रज्वलित किया जाता है.
इसके बाद गणेश पूजा की जाती है.
वरुण देव और विष्णु देव की पूजा की जाती है.
सूर्य, चंद्रमा और सभी नौ ग्रहों की पूजा की जाती है.
देवताओं की पूजा करने के बाद, देवी भगवती की पूजा की जाती है.
'ॐ दुं दुर्गायै नमः मंत्र का जाप पूजा के दौरान करना चाहिए।
पूजा के दौरान दुर्गा मां को लौंग, कपूर, अनार, गुड़हल अर्पित करना चाहिए
नवरात्रि के दिनों में व्रत रखा जाता है और इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती और देवी पाठ का पाठ भी किया जाता है.

 देवी दुर्गा को शक्ति भी कहा जाता है, इसलिए गुप्त नवरात्रि में देवी के सभी विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. देवी की शक्ति पूजा करने से उपासक को सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और विजय का आशीर्वाद मिलता है. गुप्त नवरात्रि भी सामान्य नवरात्रि की तरह दो बार आती है, पहली आषाढ़ महीने में और फिर माघ महीने में.

जानिए शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर होगा प्रभाव

 इन नवरात्रि के दौरान भक्त साधना और तंत्र की शक्ति को बढ़ाने के लिए पूजा करते हैं. साधना और तंत्र को मानने वाले लोग इस पूजा को करते हैं. इन दिनों में पूजा की प्रक्रिया सामान्य नवरात्रि की तरह ही होती है. जैसे चैत्र और शारदीय नवरात्रि में देवी के 9 रूपों की पूजा की जाती है, उसी तरह इस नवरात्रि में देवी के 10 रूपों की पूजा की जाती है.

जन्म कुंडली से जानिए अपना भाग्य और पाएं सफलता के आसान उपाय