भाटापारा जिले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 अद्धी देशी मसाला शराब, 44 पौवा देशी मसाला शराब, 7.920 बल्क में शराब और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा है। वहीं, शराब माफिया की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआ, सटटा और शराब के धंधों पर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में भाटापारा थाना निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे ने कार्रवाई के खिलाफ पुलिस टीम को निर्देश दिया था। कार्रवाई के लिए पुलिस टीम टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यकित अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी रेड कार्रवाई कर आरोपी रितेश कुमार मंधान (33) निवासी संत कंवरराम वार्ड भाटापारा और रामसिंग अनंत (27) निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5 अद्धी देशी मसाला शराब, 44 पौवा देशी मसाला शराब, शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद की गई शराब की कीमत 5,280 रुपये बतायी जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भाटापारा थाना क्षेत्र के खोखली गांव में रहने वाले शराब माफिया कृष्णा शाहू के लिए शराब खरीदते थे। थाना निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माफिया कृष्णा साहू की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा