एयर इंडिया की वाराणसी से दिल्ली के बीच एक और विमान सेवा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन विमान अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे की देरी से 178 यात्रियों को दिल्ली से लेकर वाराणसी पहुंची। यही विमान 179 यात्रियों को लेकर चार घंटे देरी से वाराणसी से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने वाराणसी से दिल्ली रूट पर एक और विमान सेवा की शुरुआत की है। विमान का शेड्यूल कुछ दिन पूर्व ही जारी किया गया था और यात्रियों ने भी टिकट बुक करना शुरू कर दिया था।

ये है शेड्यूल

एयर इंडिया का विमान एआई 427 दिल्ली से दोपहर 3.15 बजे उड़ान भरकर 4.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। फिर यही विमान एआई 428 बनकर शाम 5.25 बजे उड़ान भरकर सात बजे दिल्ली पहुंचेगी।

सोमवार को मौसम खराब होने के चलते विमान रात 8.15 बजे पहुंची। यही विमान रात 9.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।

इतना है विमान का किराया

विमान का एक तरफ का किराया 4400 है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी से दिल्ली की उड़ान कोविड के चलते दो वर्ष पहले बंद कर दी गई थी। इस मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू किया गया है।