अमेरिका ने जापान और साउथ कोरिया से मिलाया हाथ, घातक मिसाइल की तैनात
वॉशिंगटन। नॉर्थ कोरिया के खिलाफ अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए साउथ कोरिया और जापान के साथ हाथ मिला लिया है। इसकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे अमेरिकी सेना ने जारी किया है। तस्वीर को नॉर्थ कोरिया के खिलाफ त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पहली बार दक्षिण कोरियाई, अमेरिकी और जापानी पनडुब्बी के कमांडर एक अमेरिकी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी पर सवार नजर आ रहे हैं। यूएस सेना के अनुसार, पनडुब्बी पर, वरिष्ठ अधिकारियों ने पोत की क्षमता का जायजा लिया था। परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी 12,000 किलोमीटर की रेंज वाली ट्राइडेंट डी 5 मिसाइलों से लैस है। बता दें कि हाल ही अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को सबक सिखाने के लिए एक बड़ी चाल चली है। साउथ कोरिया की धरती पर अमेरिका की सबसे घातक ट्राइडेंट मिसाइल को तैनात करने का फैसला किया है। अमेरिका की ट्राइडेंट मिसाइल, दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में एक है। ये मिसाइल न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी पर सवार तीन अधिकारियों की कई तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर में दक्षिण कोरियाई नौसेना की पनडुब्बी सेना के रियर एडमिरल ली सू-यूल, अमेरिकी पनडुब्बी के कमांडर रियर एडमिरल रिक सेफ और जापानी पनडुब्बी के कमांडर वाइस एडमिरल ततेकी तवारा नजर आ रहे हैं। ये तीनों देश सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने कई खतरनाक हथियारों का परीक्षण कर परमाणु और मिसाइल हमले के खतरों को हवा दी है।