बिलासपुर ।  प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आज अमर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार में चुनाव कार्यालय का नवीनीकरण कर उत्घाटन किया, तत्पश्चात अपने चुनावी अभियान का शुरवात करते हुए बुधवारी बाजार व्यापारियों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट करने हेतु समर्थन मांगा इस दौरान अमर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से आज बुधवारी बाजार के भाजपा कार्यालय का नवीनीकरण हुआ इसके साथ ही बिलासपुर नगर के नवीनीकरण की शुरुवात हो गई है शहर में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है बिलासपुर शहर एक शांति का टापू माना जाता है और यहा पिछले पांच वर्षों में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में इज़ाफा हुआ है शहर की छवि धूमिल हुई है अपराधी सत्ता संरक्षण में बेखौफ आपराधिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं इनके कार्यकाल में विकास कार्य अवरुद्ध रहे भ्रष्टाचार अपनी सीमा को लांघ गई है इन तमाम मुद्दों से बिलासपुर की जनता निजात पाना चाहती है  ,इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत गुलशन ऋषि प्रभारी विनय सिंह व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश छाबड़ा रमेश अग्रवाल बलजीत सिंह खनूजा संजय सलूजा संजय गुप्ता नितिन छाबड़ा हार्दिक तेजानी सुरेंद्र पाल होरा बिज्जू भोजवानी प्रवीण सलूजा बाबू गुप्ता नारू भईया कमल छाबड़ा उपस्थित थे।