आगरा । आगरा में गुरुवार को गणेश विजर्सन के दौरान दयालबाग के खासपुर के पास विजर्सन के दौरान 6 युवक यमुना नदी में डूब गए। जिनमें से तीन को बचा लिया गया। तीन की तलाश देर रात तक जारी थी। गोताखोर तीनों युवकों की तलाश में जुटे हैं। हादसे की सूचना से तीनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह से ही गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन यमुना नदी में किया जा रहा था। तभी रात को हरिपर्वत क्षेत्र के रहने वाले 6 युवक अपने साथियों के साथ गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने दयालबाग के खवासपुरा के पास यमुना नदी के किनारे पहुंचे। तभी 6 युवक यमुना में डूब गए। वहां मौजूद लोगों ने 3 युवकों को तो सही सलामत निकाल कर लिया, लेकिन अन्य तीन का पता नही चला।
इस हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ एसीपी और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक गोताखोरों और स्ट्रीमर से तीनों युवकों को खोजने का काम जारी था। डूबने वालों में रामवरन, शिवम और बाबू हैं। तीनों खासपुर के बताए गए हैं।