मुरैना के ग्राम ऐंती स्थित शनिदेव मंदिर के चारों तरफ परिक्रमास्थल बनाया जाएगा। यह स्थल 6 किलोमीटर लंबा होगा तथा ईको फ्रेंडली होगा। श्रद्धालु नंगे पैर इस पर चल सकेंगे। परिक्रमास्थल 12 फीट चौड़ा होगा। रोशनी के लिए 222 बिजली के खंभे लगाए जाएंगे, इन पर दो करोड़ रुपए लागत आएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस मौके पर मुरैना के पूर्व कलेक्टर विनोद शर्मा, कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, सीईओ रोशनकुमार सिंह सहित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। पहले बैठक शनिदेव मंदिर के सभागार में हुई, वहां कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे ड्राइंग व डिजाइन के साथ ऐस्टीमेट 15 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें जिससे उसे उनके हस्ताक्षर से राज्य शासन को भेजा जा सके। इसके बाद सभी अधिकारी मंदिर के चारों तरफ खाली पड़े मैदान को देखने गए, जहां परिक्रमा स्थल बनना है।

इस प्रकार बनेगा परिक्रमा स्थल

कलेक्टर ने कहा कि परिक्रमा स्थल पर हर 500 मीटर की दूरी पर शौचालय बनाया जाए। छाया के लिए शेड बनाए जाएंगे बिजली की रोशनी के लिए 222 पोल लगाए जाएंगे, जिससे पर्याप्त रोशनी हो सके। परिक्रमा स्थल के दोनों तरफ एक-एक फुट में प्लान्टेशन कराया जाए। पौधे इस प्रकार के हों जो पहाड़ी इलाके में कम पानी में टिके रह सकें।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने की थी शुरुआत

इस प्रोजेक्ट के लिए मुरैना के सांसद व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुरुआत की है। कुछ दिनों पहले वह यहां आए थे तथा पूरी पहाड़ी का भ्रमण किया था। इस मौके पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा था कि इस काम की शुरुआत जल्द से जल्द कराई जाए।