गाजीपुर । यूपी पुलिस ने गाजीपुर में मुख्तार के साले अनवर शहजाद और आतिफ की 17 लाख बेनामी रुपये सीज की है। मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी का छोटा भाई शरजील रजा उर्फ आतिफ है। वह मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है। शरजील रजा पहले से ही जेल में बंद है। 
गाजीपुर पुलिस ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित 17 लाख 65 हजार 120 रुपये धारा 14(1) उप्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। ये पैसा मुख्तार के सालों की कंपनी मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके रिश्तेदारों गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी, उमर अंसारी और चचेरे भाई मंसूर अंसारी के विभिन्न बैंक खातों में संरक्षित किया गया था। डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर के थाना कोतवाली में दर्ज केस के आरोपी अनवर शहजाद तथा  आतिफ रजा पुत्रगण जमशेद रजा के खिलाफ डीएम के आदेश का पालन करते हुए आरोपियों द्वारा संचालित कंपनी मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके रिश्तेदारों के खाते में भेजी गई रकम जब्त कर ली गई है।