प्रस्तुत सप्ताह का प्रारम्भ विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 21, चैत्र कृष्ण तिथि तृतीया, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 13 (फाल्गुन) को होकर समाप्ति विक्रमी फाल्गुन प्रविष्टे 27, चैत्र कृष्ण तिथि नवमी, शनिवार को होगी।पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 5 मार्च श्री गणेश चतुर्थी व्रत, पर्व श्री भगवत नारायण जयंती (दरबार श्री पिंडोरी धाम, गुरदासपुर), 6 मार्च श्री रंग पंचमी, मेला नवचंडी (मेरठ), मेला गुरु राम राय (देहरादून), 7 मार्च एकनाथ षष्ठी, 8 मार्च शीतला सप्तमी, श्री ऋषभ देव जयंती (जैन), मेला शीतला माता (कुराली) प्रारम्भ, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 9 मार्च शीतलाष्टमी व्रत।