प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 8, माघ शुक्ल तिथि चतुर्थी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत 1939, दिनांक 1 (माघ)  को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 14, माघ शुक्ल तिथि दशमी, शनिवार को होगी। 

पर्व दिवस तथा त्यौहार: 21 जनवरी राष्ट्रीय शक माघ मासारंभ, 22 जनवरी वसंत पंचमी श्रीलक्ष्मी पंचमी, लक्ष्मी-सरस्वती पूजन, वसंत पंचमी पर्व (दरबार श्री ध्यानपुर गुरदासपुर), 23 जनवरी नेता जी श्री सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, पुत्र सप्तमी, अचला सप्तमी, भानु सप्तमी, मार्तंड तीर्थ यात्रा, मर्यादा महोत्सव (जैन), 25 जनवरी भीष्माष्टमी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, माघ गुप्त नवरात्रे समाप्त, 27 जनवरी जया एकादशी व्रत (स्मार्त)।