भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान बुधवार को कर दिया।हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है।स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।टी20 विश्व कप का आयोजन 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होगा।साथ ही जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्राई-सीरीज के लिए भी टीम का एलान हुआ है।

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी। ग्रुप-2 में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड है। ग्रुप की शीर्ष दो टीममें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को खेला जाएगा।

पूजा वस्त्राकर को विश्व कप टीम में रखा गया है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। अगर पूजा अपनी फिटनेस नहीं साबित कर पाती हैं तो उनकी जगह मेघना सिंह को मौका दिया जा सकता है।टी20 विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया तीन देशों की ट्राई-सीरीज में हिस्सा लेगी। इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इसमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी।