ठाणे । मुंबई से सटे ठाणे में जिस्म फरोशी के एक रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. प्रोस्टिट्यूशन का यह रैकेट ठाणे के एक मॉल से चलाया जा रहा था. ठाणे क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के जरिए देह व्यापार के इस रेकेट को चलाने वाली दलाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दलाल महिला के रैकेट के चंगुल से जिन महिलाओं को छुड़ाया गया है उनमें से दो अभिनेत्रियां भी हैं. देह व्यापार प्रतिबंधक विभाग से जुड़ी टीम ने दलाल महिला को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया. जिन दो अभिनेत्रियों को इस रैकेट से छुड़ाया गया है वे हिंदी और मराठी टीवी सीरियल्स और वेबसीरीज में काम कर चुकी हैं. संबंधित दलाल महिला फोन के जरिए ग्राहकों को मीटिंग प्वाइंट के तौर पर अलग-अलग जगहों पर बुलाती थी और तय रकम लेकर ग्राहक के साथ लड़की भेज दिया करती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर सिने वंडर मॉल के ग्राउंड फ्लोर में मोजूद डोमिनॉज रेस्टोरेंट के पास एक महिला कुछ लड़कियों का सौदा करने के लिए आने वाली है. जिसके बाद पुलिस की टीम गुरुवार की शाम तय ठिकाने पर पहुंची. पुलिस टीम के सदस्य ने ग्राहक बन कर महिला से संपर्क किया. दलाल महिला ने अपने पास टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्रियों के होने का दावा किया. जब सारी बातें तय हो गई और पुलिस टीम के सदस्य के पास सबूत आ गए तो उसने अपने टीम के सदस्यों को इशारा कर दिया. टीम के बाकी के सदस्य वहां पहुंच गए और दलाली कर रही महिला को धर दबोचा. महिला के कब्जे से लड़कियों को छुड़ाया गया. दलाल महिला के खिलाफ चितलसर पुलिस थाने में पिटा कानून के तहत मामला  दर्ज किया गया. छुड़ाई गईं दो महिलाओं को ठाणे के मानपाड़ा के सेफ्टी होम में रखा गया है. पूछताछ में इन दोनों लड़कियों ने बताया कि वे कुछ टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में सहयोगी कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं.