आगरा | चीन और जापान में कहर बरपा रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के देश में चार मामलों को देखते हुए बृहस्पतिवार से स्मारकों पर स्क्रीनिंग फिर से शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा और खेरिया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग ने जांचें शुरू कराई हैं।

ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट टिकट काउंटर के पास डेस्क लगाई गई हैं, जिसमें तीन-तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बृहस्पतिवार को ताजमहल पर 200 विदेशी सैलानियों की जांच कराई गई। खासकर चीन और जापान से आने वाले सभी  पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी होटलों, एंपोरियमों और स्मारकों पर आने वाले सैलानियों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने विदेशी पर्यटकों के लिए अलग कतार की व्यवस्था की है, जिससे उनकी स्क्रीनिंग आसानी से की जा सके। ताज पर हर दिन 30 हजार तक सैलानी आ रहे हैं, लेकिन क्रिसमस से  लेकर नए साल के बीच की छुट्टियों में हर दिन 50 से 60 हजार पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन मुश्किल है। इस दौरान तेजी से कोविड के नए वेरिएंट का संक्रमण फैल सकता है। खेरिया एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले पर्यटकों की जांच के लिए टीम लगाई गई है।