मास्को हारेगा, उसकी हार निश्चित है: जेलेंस्की
कीव । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले के खिलाफ पश्चिमी देशों का और समर्थन जुटाने के अपने अभियान के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित किया। वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने देर रात कनाडा की राजधानी के लिए उड़ान भरी। उन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक को संबोधित किया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा हवाई अड्डे पर जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। जेलेंस्की ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मास्को हारेगा। उसकी हार निश्चित है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा हमेशा इतिहास के उज्ज्वल पक्ष में रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि कनाडा ने सहायता के साथ इस युद्ध में हजारों लोगों की जान बचाने में मदद की है। उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए और यूक्रेन के लोगों को कनाडा में आश्रय देने के लिए कनाडा के लोगों को धन्यवाद कहा।