आगरा | ताज पर बृहस्पतिवार की सुबह सैलानियों की संख्या कम रही, पर जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया और गुनगुनी धूप हुई, वैसे ही दोपहर 12 बजे के बाद सैलानियों की भारी भीड़ ताज पर उमड़ पड़ी, जो शाम साढ़े चार बजे तक बनी रही।  इन साढ़े चार घंटों में ताजमहल पर तीस हजार से ज्यादा सैलानी पहुंच गए, जिससे ताज के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर टिकट विंडो और सुरक्षा जांच कतार और लंबी होती चली गई। भारी भीड़ के कारण छोटे बच्चे परेशान हो गए और बिलखते नजर आए। कतार में एक से दो घंटे तक लगे लोगों ने भीड़ से बचाने के लिए बच्चों को कंधे पर बैठा लिया, पर बच्चे कतार में एक ही जगह खड़े, भूख प्यास से परेशान होकर रोते रहे। धक्कामुक्की और कई बार आपसी तकरार के बाद पर्यटकों को ताज में प्रवेश मिल पाया।  

गर्मियों में ताजमहल सुबह साढ़े पांच बजे ही खुल जाता है और शाम को 7 बजे के बाद बंद होता है। इस तरह 13 घंटे से ज्यादा का समय पर्यटकों को दीदार के लिए मिलता है, पर इन दिनों सर्दी के कारण पर्यटक दोपहर 12 बजे ही पहुंच रहे हैं और ताज के गेट से पर्यटकों का प्रवेश 4.45 बजे बंद हो रहा है। इन चार घंटों में ही 30 से 35 हजार सैलानी ताज में प्रवेश कर रहे हैं, जिस वजह से हर दिन मारामारी मच रही है। प्रवेश और निकासी एक ही गेट से होने के कारण पर्यटक परेशान हैं। एएसआई ने टिकट विंडो पर काउंटर बढ़ाए हैं, पर ऑनलाइन टिकट खरीदने की अपील की है।