गाजियाबाद | साहिबाबाद निवासी नेहा ने बताया कि उनकी शादी बिहार निवासी सौरभ से 29 नवंबर 2021 में हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पति दहेज में मांग पूरी नहीं होने पर उनसे मारपीट करने लगा। आरोप है कि पति छोटी-छोटी बात पर उनकी पिटाई करता था। एक दिन ऑफिस से घर लेट आने पर उन्हें न केवल बुरी तरह से पीटा बल्कि घर से निकाल दिया।गाजियाबाद के साहिबाबाद में दहेज नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि एक दिन वह ऑफिस से घर देर से पहुंची तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इतना ही नहीं, पति ने गुस्से में ससुराल पहुंचकर उन पर पत्थर से हमला करने का प्रयास किया। पेशे से दंपती इंजीनियर हैं। साहिबाबाद थाने में पति समेत दो पर मुकदमा दर्ज हुआ |रिश्तेदार और अन्य लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया लेकिन बात नहीं बनी है और वह अपने मायके आ गई। आरोप यह भी है कि सौरभ गुस्से में एक दिन उनके घर पहुंचा और पत्थर से हमला करने का प्रयास किया।इसके बाद उनके बहुमूल्य गहने, सामान व कपड़े के अलावा लैपटॉप सभी सामान ले गया। इस मामले में उन्होंने पति सौरभ और रोशन कुमारी पर नामजद मुकदमा कराया है। थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।