रीवा 01 जून 2023. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से रीवा जिले में 4 लाख 6 हजार पात्र महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया गया। इन महिलाओं के आवेदन पत्रों में 15 मई तक दावे-आपत्तियाँ दर्ज की गईं। इनका निराकरण करके 31 मई को पात्र महिलाओं की सूची जारी कर दी गई है। लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को एक जून से समारोहपूर्वक घर-घर जाकर स्वीकृति पत्रक प्रदान किए जा रहे हैं। रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 पठकन टोला तथा वार्ड क्रमांक 4 चोरहटा में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा एवं पूर्व मंत्री तथा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने घर-घर जाकर महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। ढोल-ढमाके के साथ उत्सव के वातावरण में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। सांसद और विधायक ने महिलाओं का तिलक कुमकुम लगाकर स्वागत किया तथा उनके ऊपर पुष्पवर्षा की। इसके बाद स्वीकृति पत्रक प्रदान किए गए।

 

                मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से वार्ड क्रमांक 15 में लाभान्वित सुलोचना पटेल, सुनीता पटेल, विमला देवी पटेल, रूपबाला, सुमित्रा देवी सोनी, श्रीमती शीला पासवान, सुनीता साकेत, रेखा विश्वकर्मा, शशिकला विश्वकर्मा, किरण कोरी, लक्ष्मी पाण्डेय, रमा वर्मा तथा नीलू अवस्थी को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। वार्ड क्रमांक 4 में छोटकी प्रजापति, श्यामकली बौद्ध, मौसम बौद्ध, छोटी बौद्ध, संध्या साकेत, फूलन साकेत तथा ऊषा गुप्ता को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पार्षदगण, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : REWA NEWS