पुलिस का दावा है कि उन्होंने दोपहर साढ़े 3 बजे मिली सूचना के बाद कदम उठाए.

उन्होंने कहा, "आज करीब साढ़े बारह से एक के बीच में सूचना के आधार पर कुछ लोगों को इन्टरसेप्ट किया गया, उस दौरान दोनों तरफ़ से गोलियां चली. उस ऑपरेशन में दोनों तरफ़ से गोलियां चलीं, हमारी एसटीएफ़ की टीम थी.प्रशांत कुमार ने कहा, "इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई.इनकी पहचान असद अहमद, पुत्र अतीक अहमद और गुलाम, पुत्र मकसूदन के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए."

न्यूज़ सोर्स : DPR UP