हाथ ठेला, फेरी एवं रेहड़ी वाले हो संगठित

                रीवा 29 मई 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास में हाथ ठेला, फेरी वाले एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत को संबोधित करते हुये कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को भी लाडली बहना योजना, संबल योजना, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जायेगा। स्ट्रीट वेंडरों के बच्चे को पढ़ाने की व्यवस्था सरकार करेगी, उनके उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिये सरकार फीस भरेगी।

                मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के बच्चे के 12वीं पास करने के बाद यदि रोजगार नहीं लगता तो उन्हें व्यवसाय का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 8 हजार रूपये महीना मानदेय दिया जायेगा। महापंचायत में उन्होंने घोषणा की कि हाथ ठेला, फेरी एवं रेहड़ी वालों से बाजार बैठकी के नाम से नगरीय निकाय का कोई भी ठेकेदार वसूली नहीं करेगा। स्ट्रीट वेंडर नगर पालिक निगम एवं नगरीय निकाय में अपना पंजीयन करा ले। उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम एवं नगर पालिकाएं हाथ ठेला, एवं स्ट्रीट वेंडर के लिये उचित स्थान का चयन करके उन्हें दे ताकि निडर होकर वह अपना व्यवसाय करें। उन्होंने कहा कि हाथ ठेला व्यापारियों का ठेला किसी भी हालत में जप्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ ठेला व्यापारी नगरीय क्षेत्र एवं वार्ड स्तर पर अपना मजबूत संगठन बनाये और वे संगठित होकर अपना व्यवसाय करें अपने ठेले के साथ डस्टबिन रखे।

                नगर पालिक निगम के टाउन हाल में नगर पालिक निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन एवं पार्षदों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

                नगर पालिक निगम की आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारियों की आजीविका से संबंधित है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना। स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट बेंडरों को प्रथम चरण में 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण दिया गया। बैंक का ऋण चुकाने पर उन्हें द्वितीय चरण में 20 हजार रूपये और उसे चुकाने के बाद 50 हजार रूपये की ब्याज मुक्त ऋण राशि दी गयी जिससे छोटे व्यापारी को धीरे-धीरे व्यापार चल निकला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिये स्वसहायता समूह गठित करना चाहिये ताकि व्यापारिक गतिविधियों के लिये उन्हें बैंक से लिकेज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ठेला व्यापारियों अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिये डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रारंभ करें ताकि यदि 50 रूपये का भी समान खरीदना है तो ग्राहक 50 रूपये का डिजिटल भुगतान कर सामग्री ले सकें। उन्होंने कहा कि हाथ ठेला व्यापारी एवं स्ट्रीट वेंडर अपनी दुकान को डिजिटल दुकान बनाये।

                नगर पालिक निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पार्षद एवं आयुक्त ने हाथ ठेला एवं स्ट्रीट वेंडरों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उमेश साहू, पवन कुमार कुशवाहा, आशीष गुप्ता, मुकेश वर्मा, मोहम्मद अकील खान को 50-50 हजार रूपये प्रत्येक के मान से तथा ललिता साकेत, प्रेमलाल विश्वकर्मा, योगेश शुक्ला, अमन खान एवं मोहम्मद हमीद रजक को 20-20 हजार रूपये प्रत्येक के मान से ऋण राशि वितरित की। दुर्गावती आजीविका महिला स्वसहायता समूह को 50 हजार रूपये तथा नई किरण अनुपमा महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख रूपये की कैश क्रेडिट लिमिट प्रदान की। प्रधानमंत्री फार्मलाइजेशन आफ माइक्रोलाइजेशन आफ माइक्रोफूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज के तहत 14 समूह को 6 लाख 14 हजार 800 रूपये वितरित किये।

                कार्यक्रम में पार्षद अम्बुज रजक, ज्योति प्रदीप सिंह, शालिकराम नापित, संजय खान, अख्तर अली मुन्ना, ज्योति कबीर पांसा, दारा सिंह, डॉ. सीएल रावत, राजेश नामदेव, सतीश सिंह, शिवाकर कुशवाहा एवं अशोक वर्मा, हितग्राही तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : DPR NEWS