रीवा 23 मार्च 2023. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली
बहना योजना 5 मार्च से आरंभ हो गई है। इस योजना के आवेदन पत्र 25 मार्च से
ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। आवेदन पत्र दर्ज करने के लिए प्रत्येक पात्र महिला की आधार
संख्या तथा समग्र आईडी की जानकारी में समरूपता आवश्यक है। इसके लिए जिले के शहरी
और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर पात्र महिलाओं के केवाईसी अपडेशन का कार्य किया
जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिले की सभी उचित मूल्य
दुकानों की पीओएस मशीन से भी लाड़ली बहना योजना के केवाईसी अपडेशन का कार्य
नि:शुल्क किया जा रहा है। पात्र हितग्राही उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन से संपर्क करके
केवाईसी अपडेशन करा लें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को
प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में केवाईसी अपडेशन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
हैं। कलेक्टर ने कहा है कि यदि कोई सेल्समैन महिलाओं के केवाईसी अपडेशन में लापरवाही
बरतता है, राशि की मांग करता है अथवा अन्य किसी तरह का असहयोग करता है तो उसके
विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के
माध्यम से प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के प्रतिदिन खुलने तथा केवाईसी अपडेशन की
निगरानी कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

न्यूज़ सोर्स : PRO REWA