रतलाम  ।    बिलपांक पुलिस ने महू-नीमच हाइवे (फोरलेन) स्थित से चिकलिय टोल नाके के पास से बीयर ले जाते ट्रक जब्त किया है। ट्रक में बीयर की 900 पेटियां मिली हैं। मामले में ट्रक मालिक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात रतलाम से इंदौर की तरफ जा रहे ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें लहसुन के भूसे से भरे 40 कट्टों के साथ बीयर की पेटियां पाई गई। ट्रक व बीयर जब्त कर आरोपित चालक 39 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र गुल मोहम्मद निवासी ग्राम सुखेड़ा थाना सादलपुर जिला धार व उसमे सवार 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने यह नहीं बताया कि वे बीयर किसके कहने पर ट्रक में भर कर किसे देने जा रहे थे। इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।

अज्ञात व्यक्ति ने खेत से पेटियां धार ले जाने भरवाई थी

पूछताछ में चाक नूर मोहम्मद ने बताया कि वह आलू लेने के लिए सरदारपुर से रतलाम की मंड़ी गया था। मंडी में आलू नहीं मिलने पर वह वापस जा रहा था, तभी धराड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिला और बोला कि शराब की पेटियां बदनावर ले जाना है। वह अपनी गाड़ी से आपके पीछे-पीछे चलेंगे। 19 हजार रुपये किराया तय किया था। इसके बाद वह व्यक्ति रात में धराड़ के पास एक खेत मे ले गया तथा बीयर की पेटियां ट्रक में भरवा दी। वहां से वह गाड़ी लेकर बदनावर जा रहा था। बड़ी मात्रा में शराब व बीयर पकड़ने का एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। चार दिन पहले स्टेशन रोड पुलिस ने सालाखेड़ी फंटे के पास से शराब की पेटियों से भरा कंटेनर जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर शराब की 830 पेटियां जब्त की थी। उक्त शराब पंजाब के लुधियाना से बड़ौदा (गुजरात) ले जाई जा रही थी।