Ronit Roy: संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए रोनित, बोले- 'एक दिन सिर्फ रोटी-प्याज में कटा'
मुंबई : मनोरंजन की दुनिया के जाने-माने अभिनेता रोनित रॉय ने साल 1992 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर टीवी और फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेताओं में शुमार हो गए। हाल ही में रोनित रॉय ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि वह एक वक्त का खाना खाकर दिन गुजारना पड़ता था। उन दिनों को याद करते हुए अभिनेता काफी भावुक हो गए। जानिए उन्होंने क्या कहा।
एक दिन में एक बार ही खा पाते थे अभिनेता
रोनित रॉय हाल ही में हिंदी रश के साथ एक बातचीत में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा, ‘बांद्रा स्टेशन के बाहर एक मशहूर ढाबा है। मैं हर रात वहां खाना खाता था, वो भी दिन में सिर्फ एक बार, क्योंकि मैं उतना ही खा सकता था।’ इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि उस ढाबे में हर दिन का अलग-अलग मेनू था और सभी का रेट अलग-अलग।
रोटी और प्याज खाने को सोचा
आगे बातचीत में एक्टर ने बताया, ‘एक दिन, मैं वहां ढाबे में गया और वहां काम करने वाले एक व्यक्ति से सिर्फ दो रोटी और एक प्याज मांगा ,क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं बचे थे। लेकिन उसने मुझे दाल भी दी और कहा, 'यह मेरी तरफ से है।' वह पल मेरे जहन में बस गया।’ इस वाकये को याद करते हुए अभिनेता काफी भावुक हो गए।
पहली बार मिले इतने पैसे
आपको बताते चलें कि रोनित रॉय ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1992 में 'जान तेरे नाम' से किया था। अभिनेता ने बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए 50,000 रुपये मिले थे, जो एक्टर की जिंदगी का सबसे बड़ा पल था। हालांकि, अभिनेता की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके साथ ही एक्टर को कई टीवी सीरिल्स से भी काफी पहचान मिली, जैसे- ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’।