अवैध शराब पर सख्ती: कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है। आबकारी आयुक्त आलेख राम सिदार ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाइयाँ जारी रहेगी जिससे जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सके।
श्री सिदार ने बताया की आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला जांजगीर-चांपा के ग्राम पहरिया में छापा मारकर छ लीटर महुआ शराब जब्त की गई। छापे के दौरान विजय सिंह पिता भऊराम चौहान, निवासी पहरिया, थाना बलौदा, ज़िला जांजगीर-चांपा के रिहायशी मकान से यह अवैध शराब बरामद की गई है ।
इस मामले आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार, मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल एवं आरक्षक गीता कमल सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।