लखनऊ: नर्सिंग छात्रा ने आबरू बचाने के लिए चलती ई-रिक्शा से लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक नर्सिंग की छात्रा ने अपनी आबरू बचाने के लिए तेज़ी से भाग रहे ई-रिक्शा से छलांग लगा दी. ई-रिक्शा में सवार होने के बाद रिक्शा चालक और उसके दोस्तों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. चिल्लाने पर मुंह बंद कर दिया. पुलिस ने इन सभी दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रा ने खुद को दरिंदों से बचाने के लिए चलते ई-रिक्शा से कूद कई.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा कुर्सी रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ती है. सोमवार के अपने मामा के घर यहां गई थी. वहीं लौटते वक्त छात्रा बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठ गई थी. वहीं ई-रिक्शा में सवार चालक और उसके साथियों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी दरिंदगी पर उतारू हो गए. छात्रा ने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसका मुंह दबाने की कोशिश की. जिसके बाद छात्रा ई-रिक्शा से कूद गई.
ई-रिक्शा से कूदी छात्रा
छात्रा के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई. लड़की ने खुद की जान बचाने के लिए ई-रिक्शा से छलांग लगा दी. हालांकि इस दौरान छात्रा को चोटें आई. वहीं मौके से आरोपी फरार हो गई. छात्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
चार आरोपी गिरफ्तार
DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर फैजुल्लागंज निवासी ई- रिक्शा चालक सत्यम सिंह, उसके घर के पास रहने वाले साथी अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और केशवनगर निवासी अनिल सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.